लोगों ने नाटी कहकर उड़ाया मजाक तो इन 10 किरदारों से रानी मुखर्जी ने की जमाने की बोलती बंद

साल 1997 में एक फिल्म रिलीज हुई राजा की आएगी बारात। इसमें एक छोटे कद की हीरोइन ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। आवाज भी भारी थी। लेकिन, जमाने की नजर ने जिसे शख्सियत की कमी माना, रानी ने उन्हीं दोनों बातों का अपना हथियार बना लिया। निर्देशक पिता राम मुखर्जी और गायिका कृष्णा मुखर्जी की बेटी रानी के भाई राज मुखर्जी भी फिल्ममेकर हैं। अयान मुखर्जी और काजोल रानी के कजिन हैं। और देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा उनके पति। रानी को एक्टिंग का पहला ऑफर सलमान खान के पिता सलीम ने दिया था। वह रानी को फिल्म आ गले लग जा में लेना चाहते थे। लेकिन रानी के पिता ने रानी की कम उम्र का हवाला देकर इसे ठुकरा दिया। रानी की गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में होती है, आज उनके जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं उनके 10 दमदार किरदार।


किरदार- अलीशा फिल्म- गुलाम (1998) इस फिल्म की वजह से रानी आज भी 'खंडाला गर्ल' के नाम से मशहूर हैं।  फिल्म में उन्होंने अलीशा का किरदार अदा किया था। रानी के अलावा आमिर खान इस फिल्म में लीड किरदार में हैं। फिल्म में आमिर और रानी दोनों का रफ एंड टफ लुक सामने आया था। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों का प्यार मिला और गुलाम सुपरहिट साबित हुई। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। हॉलीवुड फिल्म ऑन द वाटरफ्रंट से प्रेरित इस फिल्म ने रानी को रातोंतार सुपरस्टार बना दिया।


किरदार- टीना मल्होत्रा फिल्म- कुछ कुछ होता है (1998) करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में रानी ने टीना मल्होत्रा का किरदार अदा किया। इस फिल्म के लिए रानी को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। फिल्म में उनका कॉलेज लुक आज भी लोगों को याद है। इस फिल्म में रानी ने पहली बार अपनी बहन (कजिन) काजोल के साथ स्क्रीन साझा किया था। वहीं शाहरुख के साथ भी उनकी केमिस्ट्री भी लोगों ने खूब पसंद की।


किरदार- अपर्णा राम फिल्म- हे राम (2000) यह फिल्म ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। फिल्म में रानी ने एक घरेलू महिला का किरदार अदा किया है जो अपने पति (कमल हासन) से बेहद प्यार करती है। दोनों खुशी खुशी जीवन यापन करते हैं तभी देश में विभाजन की नौबत आ जाती है। विभाजन के दौरान हुए दंगे में अपर्णा दंगाईयों का शिकार हो जाती हैं जिसके बाद साकेत राम (कमल हासन) का दूसरा रूप सामने आता है। वह इसका दोषी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मान लेता है और उनकी हत्या को अपना उद्देश्य बना लेता है। इस फिल्म में रानी का चुलबुलापन और संजीदा अभिनय एक साथ नजर आया है।


किरदार- रेहा प्रकाश फिल्म- हम तुम (2005) इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया था। फिल्म में सैफ अली खान उनके अपोजिट थे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था। वहीं आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें रानी और सैफ पहले दोस्त बनते हैं और फिर एक दूसरे से प्यार करने लग जाते हैं। यह पूरी फिल्म बनते बिगड़ते रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में रानी की तकरार, मासूमियत और रोमांस तीनों ही पक्ष देखने को मिले। इस फिल्म ने करीब आधा दर्जन पुरस्कार अपने नाम किया।